अररिया : बिहार के अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा हुआ। किसान चौक के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त 25 वर्षीय इंजार (पिता: मो. मुस्तकीम), 24 वर्षीय जासीम (पिता: मो. मुख्तार) और 26 वर्षीय साहिल (पिता: मुबारक) के तौर पर की गई है। तीनों जोगबनी थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड नंबर 12 के निवासी थे और गैरेज मिस्त्री का काम करते थे। बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मधुरा से गढ़हा चौक के गैरेज जा रहे थे। रास्ते में किसान चौक के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद तीनों पानी भरे गड्ढे में जा गिरे।
हादसे की सूचना मिलते ही फारबिसगंज SDPO मुकेश कुमार साहा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also read : जयराम महतो ने निशा भगत पर की सख्त कार्रवाई, पार्टी के सभी पदों और जिम्मेदारियों से किया मुक्त