रांची : साहिबगंज में अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने के आरोपित मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। ईडी की विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पंकज मिश्रा के अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय देने का आग्रह किया।
अदालत ने उसे स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार और पंकज मिश्रा की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चन्द्रा ने पक्ष रखा। पंकज मिश्रा के अधिवक्ता ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत दिये जाने की गुहार लगायी है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर चार जून को केस दर्ज किया था। उनके खिलाफ साहिबगंज जिला के बरहरवा थाना में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके तहत उन्हें अभियुक्त बनाया गया है।