Johar live desk: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जितने अपनी फिल्मों और दरियादिली के लिए मशहूर हैं, उतने ही अपने विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन्हीं में से एक है 1998 का बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामला, जो अब भी उनके जीवन का एक अहम कानूनी अध्याय बना हुआ है। एक बार फिर यह केस सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने इसकी अगली सुनवाई की तारीख 22 सितंबर तय की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोमवार 28 जुलाई 2025 को राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान द्वारा 2018 में ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तारीख तय की है। ट्रायल कोर्ट ने सलमान को दो काले हिरणों के शिकार का दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले को सलमान के वकीलों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब यह मामला जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की बेंच में सुना जाएगा।
इस मामले में सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। ट्रायल कोर्ट ने इन सभी को बरी कर दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। अब इन दोनों अपीलों की संयुक्त सुनवाई होगी।
यह मामला 1998 का है, जब फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था। 5 अप्रैल 2018 को निचली अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी। अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया था। तकनीकी अड़चनों के कारण यह केस लगातार टलता रहा, और अब यह हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है।
अब सबकी निगाहें 22 सितंबर पर टिकी हैं। देखना होगा कि सलमान को राहत मिलती है या यह मामला किसी नए मोड़ की ओर बढ़ता है।