Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र डिमना मेन रोड पर कुछ उचक्के पप्पू गौतम के घर में घुस आये। इन उचक्कों ने न सिर्फ ताला और खिड़की तोड़ने की कोशिश की, बल्कि जागने पर घर मालिक को छुरा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। बदमाश पानी का मोटर उठाकर फरार हो गए। घटना बीती देर रात की है।
पीड़ित पप्पू गौतम ने बताया कि उचक्के चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद औजार की मदद से कमरे की खिड़की तोड़ने का प्रयास करने लगे। आवाज होने पर उनकी नींद खुल गई और जब उन्होंने देखा तो चोर खिड़की तोड़ रहे थे। नजर मिलते ही बदमाशों ने बाहर से ही छुरा दिखाया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को खबर की तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद वे लोग आंगन में लगा पानी का मोटर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : झामुमो विधायक रामसूर्या मुंडा की तबीयत बिगड़ी, ऑपरेशन की सलाह
Also Read : स्कूटी सवार बदमाश का पर्स छीनने का प्रयास, मां-बेटे घायल
Also Read : जैना मोड़ चौक में खनन विभाग ने चलाया जांच अभियान, अवैध कोयला लोड ट्रक जब्त