Hazarinagh : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कटकमदाग थाना क्षेत्र में 9 सितंबर को डामोडीह CSP सेंटर के पास महिला संचालक खेलंती कुमारी से हुई ₹2.52 लाख की लूट और जुलाई में मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस मैनेजर से ₹56,000 की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर एएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण कुमार पासवान उर्फ राधे (28), अंकित कुमार (21), प्रवीण कुमार (25) और सुजीत कुमार गिरी (29) शामिल हैं। ये सभी हजारीबाग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आते हैं।
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, ₹39500 नगद, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल जब्त की है। इनमें से एक अपाचे बाइक आरोपी सुजीत गिरी के नाम पर और दूसरी हिरो होंडा बाइक निशा देवी के नाम पर पाई गई। इसके अलावा CSP कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, ATM कार्ड और कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए।
SP अंजनी अंजन ने बताया कि इन अपराधियों का नेटवर्क और भी घटनाओं में शामिल हो सकता है। मामले की जांच आगे भी जारी है।
Also Read : CM ने खूंटी में बार भवन का किया शिलान्यास, तीन वर्षों में सभी जिलों में निर्माण का लक्ष्य