Hazaribhag: मुहर्रम 2025 के मद्देनज़र हजारीबाग जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करते हुए शनिवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित आपात स्थितियों से निपटने की रणनीति को परखना और आम जनता को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करना था।
उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन के निर्देश पर आयोजित मॉक ड्रिल में पुलिस बल, दंगा नियंत्रण दस्ता (Riot Control Unit), क्विक रिस्पांस टीम (QRT), महिला पुलिस बल और अन्य अधिकारी शामिल हुए। ड्रिल के दौरान उपद्रव या भीड़ नियंत्रण जैसी काल्पनिक परिस्थितियों में बलों की त्वरित प्रतिक्रिया, भीड़ को नियंत्रित करने की तकनीक, दंगा नियंत्रण उपकरणों का इस्तेमाल और मेडिकल सपोर्ट जैसी व्यवस्थाओं का प्रदर्शन किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनता को यह भरोसा दिलाना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास सुरक्षा की भावना को मजबूत करते हैं और अफवाहों से निपटने में मददगार होते हैं।
जिला प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
प्रशासन ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति, एकता और भाईचारे के साथ मनाएं और प्रशासन को सहयोग करें ताकि माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे।
Also read:चीनी साइबर अपराधी के 7 भारतीय एजेंट गिरफ्तार, CID टीम ने की कार्रवाई
Also read:चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, बदला लेने की थी तैयारी