Joharlive Desk : राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे सातवें “खेलो इंडिया यूथ” गेम्स 2025 के तीसरे दिन कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों ने खेल प्रेमियों का ध्यान खींचा। प्रतियोगिता में हरियाणा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम रखा, वहीं मेजबान बिहार को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस वर्ष का यह सातवां संस्करण पहली बार बिहार में हो रहा है, जिसमें 27 खेलों में देश भर के हजारों युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
महिला वर्ग में हरियाणा की मजबूती
अंडर-18 महिला वर्ग के पूल ए मुकाबले में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 36-23 से हराया। हरियाणा की खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और विरोधी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
पुरुष वर्ग में भी हरियाणा आगे
पूल ए में पुरुष टीम ने भी आंध्र प्रदेश को 37-28 से हराकर अपना प्रभुत्व साबित किया। रेडर्स और डिफेंडर्स के बीच बेहतरीन तालमेल के चलते हरियाणा ने निर्णायक बढ़त हासिल की।
राजस्थान का चौंकाने वाला प्रदर्शन
पूल बी के पुरुष वर्ग में राजस्थान की टीम ने मेजबान बिहार को 56-36 से हराकर सबको चौंका दिया। राजस्थान के खिलाड़ियों ने तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए लगातार अंक बटोरे। वहीं, महिला पूल बी में तमिलनाडु की टीम ने बिहार को 33-23 से मात दी। खिलाड़ियों की फुर्ती और रणनीति ने उन्हें जीत दिलाई।
Also Read : रुक्का डैम क्षेत्र में जंगली हाथी के दिखने से इलाके में दहशत
Also Read : अलकतरा घोटाला: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत पांच दोषियों को हाईकोर्ट से राहत
Also Read : बोकारो में महेश नागिया के ठिकानों पर ईडी की रेड
Also Read : समंदर की गहराई में भी नहीं बचेगा दुश्मन! भारत ने किया सबसे एडवांस अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण