Johar Live Desk : साउथ और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके और उनके पति सोहेल कथूरिया के रिश्ते में अनबन की खबरें जोर पकड़ रही हैं। चर्चा है कि हंसिका और सोहेल की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, और दोनों कथित तौर पर अलग हो चुके हैं। इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोहेल के साथ की सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए।
इंस्टाग्राम से गायब हुईं शादी की यादें
फैंस ने गौर किया कि हंसिका के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके पति सोहेल कथूरिया के साथ की लगभग सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए गए हैं। यहां तक कि उनकी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें भी अब उनके प्रोफाइल पर नजर नहीं आ रही हैं। एक समय था जब हंसिका का इंस्टाग्राम अकाउंट सोहेल के साथ प्यार भरी तस्वीरों और वीडियो से भरा रहता था। अब इन तस्वीरों के गायब होने से फैंस के बीच तलाक की अटकलें और तेज हो गई हैं।
सोहेल ने दी थी सफाई, हंसिका की चुप्पी
हालांकि, सोहेल कथूरिया ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में तलाक की खबरों को खारिज करते हुए कहा था, “इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।” लेकिन, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका बयान तलाक की अफवाहों पर था या अलग रहने की खबरों पर। दूसरी ओर, हंसिका ने इन अफवाहों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिससे फैंस के बीच सवाल और बढ़ गए हैं।
2022 में हुई थी ग्रैंड वेडिंग
हंसिका मोटवानी और मुंबई के बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में शानदार शादी की थी। इस शादी का उत्सव करीब एक हफ्ते तक चला था, जिसमें मेहंदी, संगीत और माता की चौकी जैसे आयोजन शामिल थे। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। यही नहीं, हंसिका और सोहेल ने अपनी शादी की पूरी कहानी को ‘हंसिकाज लव शादी ड्रामा’ नामक वेब सीरीज के जरिए फैंस के साथ साझा किया था, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।
क्या है अलगाव का कारण :
रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के बाद हंसिका और सोहेल ने सोहेल के परिवार के साथ रहना शुरू किया था, लेकिन बड़े परिवार के साथ तालमेल बिठाना उनके लिए मुश्किल साबित हुआ। इसके बाद दोनों उसी बिल्डिंग में अलग फ्लैट में शिफ्ट हो गए। हालांकि, अलग रहने के बावजूद उनके रिश्ते में दूरियां बनी रहीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि हंसिका अब अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं।
हंसिका की सोशल मीडिया खामोशी
हंसिका, जो आमतौर पर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं, ने 18 जुलाई 2025 के बाद से कोई नई पोस्ट या स्टोरी शेयर नहीं की है। उनकी इस खामोशी ने भी तलाक की अफवाहों को और बल दिया है। फैंस अब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या हंसिका और सोहेल का रिश्ता वाकई टूट चुका है, या ये सिर्फ अफवाहें हैं।
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हंसिका
पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल के बावजूद हंसिका अपने प्रोफेशनल करियर में पूरी तरह सक्रिय हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका आज साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह ‘सिंघम 2’, ‘बोगन’ और ‘आंबाला’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं और इन दिनों कई साउथ फिल्मों में व्यस्त हैं।