Jamshedpur: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता फंदे से लटकी मिली। मृतका की पहचान 19 वर्षीय दीपिका केसरी के रूप में हुई है, जो गोविंदपुर गांव के टोको टोला की रहने वाली थी। दीपिका का शव उसके घर में पंखे से फंदे के सहारे लटका पाया गया।
उसके पति दुर्गा चरण ताती दोपहर में खाना खाने के बाद दुकान गया था। जब वह दुकान बंद करके घर वापस आया तो घर का दरवाजा बंद था। उसने अपनी पत्नी को काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद आसपास के लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़कर जब घर में प्रवेश किया तो शव पंखे से लटक रहा था।
परिजनों ने इसकी सूचना सोनुवा थाना पुलिस को दी। लेकिन नक्सली क्षेत्र होने के कारण पुलिस रात में घटनास्थल नहीं पहुंच सकी। सोमवार को सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने आवेश में आकर आत्महत्या कर ली। एक साल पहले ही दुर्गा चरण ताती और दीपिका की शादी हुई थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का पता चलने की बात कह रही है और पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद सहित अन्य एंगल को लेकर भी अपनी जांच कर रही है।