Patna : राजधानी पटना में कोरोना फिर से सिर उठा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं, जिनमें पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर और दो नर्स भी शामिल हैं. इन सभी में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण पाए गए, जिसके बाद जांच में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई.
आरपीएस मोड़ इलाके में रहने वाला 41 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा NMCH में भर्ती दो मरीजों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन पूरी सतर्कता जरूर बरतें. उन्होंने कहा कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है, जबकि तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सोमवार को सामने आए थे दो मामले
इससे पहले सोमवार को पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों मरीजों में कोरोना के स्पष्ट लक्षण थे, जैसे- सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
पैनिक न हों, गाइडलाइन का पालन करें
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी लोग कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और किसी में लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है.
Also Read : नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटक से लदे ट्रक को लूटा, झारखंड-ओडिशा पुलिस हाई अलर्ट पर