Chaibasa : चाईबासा के गुवा (बड़ाजामदा ओपी) थाना क्षेत्र में हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल मास्टरमाइंड सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरप्तार आरोपियों को नाम संजीव मिश्रा, राज कुमार बैश्रों, पिंटू कुमार बारीक, दीपक महतो और रामाशंकर गुप्ता बताये गये। इन लोगों के पास से बीस हजार रुपये कैश, दो कार, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन और एक चाइनीज सीढ़ी बरामद की गई है। इस बाता का खुलासा चाईबासा के एसडीपीओ अजय केरकट्टा ने किया है।
एसडीपीओ अजय केरकट्टा ने मीडिया को बताया कि 14 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर पर फुटबॉल मैदान के पास अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के दमपर डकैती की थी। अपराधियों ने घर से करीब ढाई लाख रुपये नगद, सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिए थे। घटना के बाद गुवा (बड़ाजामदा ओपी) कांड संख्या 45/25 विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। डकैतों को दबोचने के लिए चाईबासा पुलिस कप्तान अमित रेणु के निर्देश पर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गोपनीय सूचना के आधार पर छापामारी कर पांच अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से डकैती में लूटी गई रकम का 20 हजार रुपये, एक बलेनो कार, एक स्विफ्ट कार, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन और एक चाइनीज सीढ़ी बरामद की गई।
मास्टरमाइंड निकला जमशेदपुर का संजीव मिश्रा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस डकैती का मास्टरमाइंड जमशेदपुर का रहने वाला संजीव मिश्रा है। वह पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उसी ने गैंग बनाकर पूरी रेकी की और वारदात को अंजाम दिया। उसके खिलाफ पुलिस फाइल में जमशेदपुर के अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं।


Also Read : डिप्टी CM पर हमला मामला : CEC ने सख्त कार्रवाई का DGP को दिया निर्देश

