Ranchi: झारखंड में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है। जेएसएससी और जेपीएससी लगातार विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन निकाल रहे हैं। इसी क्रम में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने जेएसएससी को विशेष आचार्य और पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी है।
लगभग तीन हजार विशेष आचार्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें करीब 2300 पद कक्षा 6 से 8 के लिए और शेष पद कक्षा 1 से 5 के लिए होंगे। इन आचार्यों की नियुक्ति प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर अध्यापन कार्य के लिए होगी।
इसके अलावा राज्य की जेलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 47 पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। रांची, हजारीबाग, दुमका, पलामू सहित अधिकांश कारागारों में पारा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। इस वजह से कैदियों को अक्सर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज या सदर अस्पताल भेजना पड़ता है।

कारागारों में संचालित अस्पतालों में डॉक्टरों की भी कमी बनी हुई है। वर्तमान में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की मदद से ही इन अस्पतालों का संचालन हो रहा है और कैदियों को किसी तरह इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
Also read:जमशेदपुर के जुगसलाई में बड़ा हादसा टला, टायर फटने से मिट्टी लदा ट्रक चढ़ा डिवाइडर पर…