हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज खबर है, जहां शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने चाकू घोंपकर अपने ही दादा की हत्या कर दी. मामला वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र का है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि वासदेवपुर चंदेल गांव निवासी रोहित कुमार ने शनिवार की रात अपने दादा रिटायर्ड शिक्षक शंकर सिंह से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी. शंकर सिंह ने जब पैसा देने से इनकार कर दिया तब रोहित ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर डाली.
Also Read: बोकारो ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक


