Ranchi : नवरात्रि के शुभ अवसर पर झारखंड के दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने झारखंड मिल्क फेडरेशन से जुड़े लगभग 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जानकारी दी कि अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक की बकाया प्रोत्साहन राशि निर्गत कर दी गई है। इसके तहत विभाग की ओर से कुल 16 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह राशि दुग्ध उत्पादकों को पाँच रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दी जाएगी। अब इसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मंत्री ने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन वर्तमान में प्रतिदिन 2.53 लाख लीटर दूध संग्रहित कर रहा है। यह आंकड़ा राज्य में दुग्ध उत्पादन की बढ़ती क्षमता और किसानों की मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इससे किसान न सिर्फ समृद्ध होंगे बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ते कदमों से झारखंड “श्वेत क्रांति” की ओर तेजी से अग्रसर है। ग्रामीण इलाकों के दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि यह प्रोत्साहन राशि उनके लिए बड़ी राहत है। इससे उन्हें पशुपालन के खर्च पूरे करने और परिवार की आजीविका सुधारने में मदद मिलेगी।
Also Read : झारखंड में सरकारी नियुक्तियों की राह में अड़चन, 11 विभाग अब तक नहीं भेज पाए खाली पदों की सूची
