प्रवासी मजदूरों की हालत के लिए सरकार जिम्मेदार: राहुल

Joharlive Desk

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहरों से प्रवासी मजदूरों के भारी पलायन के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और सुधार के ठोस कदम उठाने को कहा है।

श्री गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “ सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है। आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए।”

श्री गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें सडक पर लोगों की भारी भीड़ जमा है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली समेत सभी शहरों से प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने पैतृक स्थानों की ओर चल दिये हैं। इससे जगह जगह भीड़ जमा हो गयी है।