Patna : पटना के गांधी मैदान इलाके में 4 जुलाई को हुए चर्चित कारोबारी और बीजेपी समर्थक गोपाल खेमका की हत्या मामले में बिहार पुलिस और STF को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज वारदात में मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय और हत्या की साजिश रचने वाला सरिया कारोबारी अशोक कुमार साव गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
उदयगिरी अपार्टमेंट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने छापेमारी कर उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 से अशोक साव और उसके सहयोगी राजा को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि खेमका की हत्या जमीन विवाद के चलते करवाई गई थी। हत्या की सुपारी 3.5 लाख रुपये में तय हुई थी, जिसमें से एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे।
अजय वर्मा गैंग से जुड़ा शूटर
मुख्य आरोपी उमेश यादव, कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा के गिरोह से जुड़ा है, जो इस समय बेउर जेल में बंद है। हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, स्कूटी और 3 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। CCTV फुटेज में उमेश को खेमका के घर के पास गोली चलाते हुए देखा गया।
हत्या से पहले चाय दुकान पर मिली थी गैंग
जांच में पता चला कि हत्या से पहले आरोपी दलदली इलाके की एक चाय दुकान पर मिले थे, जहां से एक शूटर खेमका के घर की ओर गया और अन्य आरोपी निगरानी में लगे थे। अशोक साव पहले लालू यादव के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन नायक के घर किरायेदार था।
तीन गिरफ्तार, एक की मुठभेड़ में मौत की आशंका
अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी राजा की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है, लेकिन इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विशेष जांच दल (SIT) इस केस में 8 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते है, जिसमें और खुलासे होने की संभावना है।
Also Read : श्रावणी मेला 2025: भीड़भाड़ वाले दिनों में नहीं मिलेगा ‘शीघ्र दर्शनम पास’
Also Read : झारखंड में मानसून का कहर जारी, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Also Read : PLFI के चार उग्रवादी सहित पांच गिरफ्तार, खोल गये चौंकाने वाला राज
Also Read : बिनोद अग्रवाल ह’त्याकांड में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, SP क्या बता गये… देखें