Johar Live Desk : Google DeepMind ने अपना नया और एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Genie 3 लॉन्च किया है। यह मॉडल सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से एक इंटरैक्टिव 3डी वर्ल्ड बना सकता है, जिसमें कुछ मिनटों तक घूम सकते हैं, चीजों को बदल सकते हैं और नए कैरेक्टर्स या मौसम जैसे बदलाव भी कर सकते हैं।
Genie 3 की खासियतें
यह मॉडल “विजुअल मेमोरी” से लैस है, यानी अगर आप कोई चीज 3डी वर्ल्ड में छोड़ते हैं, तो वह बाद में भी वहीं मिलती है।
यह 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 24 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से 3डी वर्ल्ड बनाता है।
यह पुराने Genie 2 मॉडल से बेहतर है, जिसमें सिर्फ 360 पिक्सल रिजॉल्यूशन था।
Genie 3 का इस्तेमाल
इसका उपयोग वीडियो गेम्स, ट्रेनिंग सिमुलेशन और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इसे केवल रिसर्च प्रीव्यू के तौर पर लॉन्च किया गया है, इसलिए अभी केवल कुछ चुनिंदा रिसर्चर्स और क्रिएटर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जल्द ही इसे आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Genie 3 की कुछ सीमाएं
यह असली दुनिया की जगहों को बिल्कुल सटीक तरीके से नहीं दिखा सकता।
वर्चुअल कैरेक्टर्स के एक्शन सीमित हैं।
अभी कैरेक्टर्स आपस में बातचीत नहीं कर सकते।
3डी वर्ल्ड में कुछ ही मिनटों तक इंटरैक्शन हो पाता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
फिलहाल Genie 3 को रिसर्च प्रीव्यू के रूप में पेश किया गया है, ताकि इसकी क्षमताएं और सीमाएं बेहतर तरीके से समझी जा सकें। आने वाले समय में Google DeepMind इसे आम यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराएगा, जिससे कोई भी व्यक्ति टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपना खुद का 3डी वर्ल्ड बना सकेगा।
Also Read : अदाणी पॉवर को बिहार में 2,400 मेगावाट का नया ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट लगाने की मिली मंजूरी