Johar Live Desk : नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके बाद त्योहारों का सिलसिला चलेगा। लेकिन इससे पहले सोमवार (8 सितंबर 2025) को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी और निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजार में सोने-चांदी के रेट नीचे आए।
सोने की कीमतें गिरीं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 606 रुपये (0.56%) गिरकर 1,07,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। शुक्रवार को यह 1,07,807 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर था। दिसंबर डिलीवरी वाला सोना भी 612 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी के रेट भी लुढ़के
चांदी की कीमतों में भी कमी आई। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 977 रुपये (0.78%) गिरकर 1,23,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। 3 सितंबर को चांदी 1,26,300 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर थी।
IBJA के ताजा रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 999 शुद्धता वाला सोना आज 974 रुपये महंगा होकर 1,07,312 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 1,06,338 रुपये था। चांदी भी 198 रुपये महंगी होकर 1,23,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.68% गिरकर 3,628.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पिछले सत्र में यह 3,655.50 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था। हाजिर सोना 3,584.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
Also Read : NIA की टीम ने बिहार के कटिहार से एक को दबोचा, पुलवामा कनेक्शन का है शक