Johar Live Desk : गूगल ने Gmail यूज़र्स के लिए एक शानदार नया अपडेट लॉन्च किया है, जो खासतौर पर शॉपिंग करने वालों के लिए बेहद काम का साबित होगा। अब आपके Gmail में एक नया Purchases टैब आएगा, जहां आपके सभी ऑनलाइन ऑर्डर्स से जुड़े ईमेल्स आसानी से मिल जाएंगे। मतलब, अब अलग-अलग मेल्स में ढूंढने की झंझट खत्म, और आपकी शॉपिंग ट्रैकिंग होगी एकदम आसान।
नया Purchases टैब: आपकी खरीदारी का पूरा हिसाब किताब
Gmail ऐप में इस नए टैब तक पहुंचना बेहद सरल है। बस ऊपर सर्च बॉक्स के पास मौजूद तीन लाइनों वाले मेन्यू आइकन (हैम्बर्गर मेन्यू) पर क्लिक करें, फिर साइड मेन्यू से Purchases चुनें। यहां आपको आपके सभी ऑनलाइन ऑर्डर्स से जुड़ी जानकारियां साफ-साफ मिलेंगी।
और सबसे मजेदार बात ये कि Gmail अब उन पैकेजेस को भी हाइलाइट करेगा जो आज डिलीवर होने वाले हैं। ऐसे ऑर्डर्स के लिए आपके इनबॉक्स के टॉप पर खास कार्ड्स दिखेंगे, जिनमें “See item” या “Track Package” जैसे ऑप्शन होंगे। मतलब, अब आपको हर बार पुरानी मेल्स में जाकर ट्रैकिंग लिंक खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Promotions टैब भी हुआ ज्यादा इंटेलिजेंट
सिर्फ इतना ही नहीं, Google ने Promotions टैब को भी ज्यादा स्मार्ट बना दिया है। इस टैब में अक्सर फालतू ईमेल्स की भरमार होती है, जिससे जरूरी ऑफर्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है। अब Gmail आपके पिछले इंटरैक्शन के आधार पर आपको सबसे रिलवेंट ऑफर्स दिखाएगा। मतलब, जो ब्रांड और डील आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, वे सबसे ऊपर आएंगे।
इसके अलावा, Gmail आपको जल्द एक्सपायर होने वाले ऑफर्स पर रिमाइंडर (nudges) भी देगा, ताकि कोई भी अच्छा मौका आपके हाथ से न निकल जाए। यह अपडेट फिलहाल पर्सनल Gmail अकाउंट्स के लिए जारी हो चुका है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसके और भी फीचर्स दिखेंगे।