Giridih (Goswami Nath) : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना मोड़ से बनियाडीह और कबरीबाद होते हुए बरवाडीह को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बीती देर रात हुए भूधंसान के कारण पूरी तरह ठप हो गई। यह सड़क, जिसे हाल ही में पथ निर्माण विभाग ने करोड़ों रुपये की लागत से बनाया था, स्थानीय निवासियों के लिए जीवनरेखा मानी जाती थी।
भूधंसान की गंभीरता को देखते हुए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से सड़क को बंद कर मरम्मत और भराई का कार्य शुरू कर दिया। घटनास्थल पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता, सीसीएल के महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी मौजूद रहे। यूनियन नेताओं ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यह सड़क मंत्री सुदिव्य कुमार की अनुशंसा पर बनाई गई थी और यह हादसा क्षेत्र के विकास को पीछे धकेल सकता है। यूनियन प्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन से अनुरोध किया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
वहीं, सीसीएल के महाप्रबंधक ने बताया कि यह भूधंसान अवैध खनन के कारण हुआ है, जो न केवल सड़क को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि लोगों की जान-माल के लिए भी खतरा बन रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी है और जनभागीदारी व प्रशासनिक सहयोग से अवैध खनन पर रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे।
Also Read : आज खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी भी लेंगे हिस्सा