Jamshedpur : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों नेता अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर पर्चा भरेंगे, जहां उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और समर्थक भी मौजूद रहेंगे।
यह उपचुनाव पूर्व विधायक रामदास सोरेन के निधन के कारण हो रहा है। रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को JMM ने टिकट दिया है, और पार्टी सहानुभूति की लहर पर भरोसा कर रही है। दूसरी ओर, BJP ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है।
यह सीट अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित है। दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार भी बाबूलाल सोरेन की टक्कर रामदास सोरेन से हुई थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी मुकाबला कड़ा माना जा रहा है, क्योंकि दोनों ही उम्मीदवारों का उपनाम ‘सोरेन’ है और दोनों के पीछे मजबूत राजनीतिक विरासत है।

Also Read : क्रिकेट में नया फॉर्मेट ‘टेस्ट ट्वेंटी’ लॉन्च : टेस्ट की गहराई और टी20 की रफ्तार का मिश्रण
Also Read : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब तक नहीं बनी बात, पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन