Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में शामिल मतदान और सुरक्षा कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। DC कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में सरकारी व निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।
कैशलेस सुविधा पर जोर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव में तैनात हर कर्मी की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया कि किसी भी आपात स्थिति में बिना देरी के कैशलेस उपचार उपलब्ध कराएं, चाहे सरकारी हो या निजी। सिविल सर्जन को अस्पतालों में जरूरी दवाइयां, चिकित्सकीय संसाधन और डॉक्टरों की टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। निर्वाचन अवधि में सभी अस्पताल 24×7 अलर्ट मोड पर रहेंगे। अस्पताल जिला नियंत्रण कक्ष और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाए रखें। उपचार के बाद बिल-विपत्र जिला प्रशासन को सौंपें, जिस पर विभागीय प्रक्रिया पूरी कर भुगतान किया जाएगा।
लापरवाही पर कार्रवाई का वादा
DC ने चेतावनी दी कि कैशलेस सुविधा में कोई लापरवाही या उदासीनता पाई गई तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल व सीएचसी प्रभारी तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Also Read : बोरे में बंद मिली चार दिन से लापता युवती की बॉडी, ह’त्या की आशंका