Johar Live Desk : नेपाल में युवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला Gen Z समूह अब राजनीति में कदम रखने जा रहा है। समूह ने ऐलान किया कि वह एक नया राजनीतिक दल बनाएगा, लेकिन 2026 के आम चुनाव में हिस्सा लेने से पहले कुछ जरूरी शर्तों के पूरे होने की बात कही है।
Gen Z आंदोलन के नेता मिराज धुंगाना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह पहल जेनरेशन-Z के युवाओं को राजनीति में एक मंच देने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी दो मुख्य मांगें प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी प्रणाली और विदेशों में रहने वाले नेपाली नागरिकों को वोट देने का अधिकार पूरी नहीं होतीं, तब तक वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
धुंगाना ने यह भी कहा कि नया राजनीतिक दल देश में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार पर रोक, और आर्थिक सुधार के लिए काम करेगा। उन्होंने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नागरिकों की अगुवाई में एक जांच समिति बनाने की भी मांग की।

नेता ने रोजगार के लिए बढ़ते पलायन पर चिंता जताई और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने घरेलू उत्पादन बढ़ाने और पड़ोसी देशों के विशाल बाजार को लक्षित करने की बात कही। साथ ही, उन्होंने बंद पड़े उद्योगों को फिर से शुरू करने, नए रोजगार पैदा करने और पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
Gen Z की यह राजनीतिक पहल ऐसे समय पर हो रही है जब नेपाल में 5 मार्च, 2026 को आम चुनाव होने हैं। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने यह तारीख 12 सितंबर को अंतरिम सरकार के गठन के दौरान घोषित की थी।
पिछले महीने Gen Z के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद केपी शर्मा ओली की सरकार को सत्ता से हटना पड़ा। अब यह युवा समूह राजनीतिक बदलाव की दिशा में नई शुरुआत कर रहा है।