
Johar Live Desk: दिशा पटानी केस में दो शूटरों की एनकाउंटर में मौत के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर धमकी जारी की है। मृतक शूटरों की पहचान रविंद्र और अरुण के रूप में हुई है, जबकि नकुल और विजय अभी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सोनीपत की ओर भागते समय फायरिंग की और पुलिस पर हमला किया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ नोएडा यूनिट, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एनकाउंटर हुआ, जिसमें दोनों शूटर मारे गए।
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में शूटरों को “धर्म के लिए बलिदान देने वाले शहीद” बताया और अधिकारियों तथा मीडिया पर एनकाउंटर की गलत तस्वीर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि उनका गैंग अब भी प्रतिकार करने में सक्षम है।
गोदारा और गोल्डी बराड़ का गैंग आठ राज्यों और विदेशों में सक्रिय है। पहले पंजाब और राजस्थान में ज्यादा सक्रिय यह गिरोह अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी सक्रिय है।
जांच में पता चला कि शूटर सोशल मीडिया एप्स के जरिए विदेश में बैठे गैंगस्टरों के सीधे संपर्क में थे और दिशा के घर पर हमला करने की योजना बनाई। फायरिंग वाले दिन एक शूटर बीमार पड़ने के कारण लौट गया, जबकि बाकी चार ने घर की रेकी की और अगले दिन 25–30 राउंड गोलियां दागीं।
पुलिस अब भी बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और जनता से सहयोग की अपील की है।