Patna : पटना के गांधी मैदान थाने के थानेदार राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर की गई, जिसे IG पटना जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी। राजेश कुमार पर गोपाल खेमका हत्याकांड सहित कई मामलों में लापरवाही बरतने का इल्जाम है।
गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही
हाल ही में हुई समीक्षा में SSP कार्तिकेय शर्मा ने राजेश कुमार की कार्यशैली में कई गंभीर खामियां पाईं। खास तौर पर गोपाल खेमका हत्याकांड में उनकी भूमिका पर सवाल उठे। इस मामले में थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी, और हत्यारे आसानी से फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने और देरी से घटनास्थल पर पहुंचने का आरोप लगाया था।
चार महीने में हटाए गए
राजेश कुमार को इसी साल मार्च में गांधी मैदान थाने का प्रभारी बनाया गया था, लेकिन चार महीने के भीतर ही उनकी कार्यशैली के कारण उन्हें हटा दिया गया। SSP की जांच में पाया गया कि वह अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को संभालने में नाकाम रहे।
SSP ने दी थी सफाई
गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद परिजनों के लापरवाही के आरोपों पर SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा था कि पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की थी। हालांकि, जांच के बाद राजेश कुमार की लापरवाही साबित हुई, जिसके आधार पर यह निलंबन किया गया।
Also Read : नीतीश कुमार ने TRE-4 परीक्षा जल्द कराने का दिया आदेश