Belagavi (Karnataka) : कर्नाटक के बेलगावी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादी की दावत में चिकन का एक और टुकड़ा मांगने पर हुए मामूली विवाद में एक 30 साल के आदमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाले शख्स का नाम विनोद मलाशेट्टी बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद अपने दोस्त अभिषेक कोप्पड़ की शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए उसके फार्म पर गया था. पार्टी के दौरान खाना परोसा जा रहा था. जब विनोद को चिकन दिया गया, तो उसे लगा कि उसे बहुत छोटा टुकड़ा मिला है.
उसने खाना परोस रहे विट्ठल हरुगोप्प से चिकन का एक और टुकड़ा मांगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि विट्ठल ने गुस्से में आकर प्याज काटने वाले चाकू से विनोद पर हमला कर दिया. चाकू का घाव गहरा था और बहुत ज़्यादा खून बहने की वजह से विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी गहराई से जांच शुरू कर दी है. अभी यह साफ़ नहीं है कि आरोपी विट्ठल को गिरफ्तार किया गया है या नहीं. एक शादी का जश्न पल भर में मातम में बदल गया.
छोटी बातों पर बढ़ रहा है जानलेवा गुस्सा
यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी छोटी सी बात पर हुए झगड़े ने किसी की जान ले ली हो. पिछले महीने भी वसई में जन्मदिन की एक पार्टी में युवाओं के बीच मामूली कहासुनी एक हिंसक लड़ाई में बदल गई थी, जिसमें एक 20 साल के लड़के की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. वो पार्टी भी शराब के नशे में चल रही थी, जब एक छोटी सी बात पर विवाद जानलेवा बन गया. ये घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे लोगों में गुस्सा और असहनशीलता खतरनाक स्तर तक बढ़ गई है.
Also Read : दुमका में कहर बनकर बरसी बारिश, तीन लोगों की चली गई जान