Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह गांव के पास वाली खेत में एक चार साल की मासूम की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त मिंटू कुमारी की बेटी चांसी कुमारी के तौर पर की गई है। बच्ची सोमवार दोपहर 2 बजे से ही लापता थी, जिसके बाद परिजनों ने खेत, बगीचे और नहर के किनारे उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
FSL की टीम स्पॉट पर पहुंची
गांव के पास बच्ची की बॉडी मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत स्पॉट पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा पंचायत से सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची की हत्या कर डेड बॉडी को यहां फेंका गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) की टीम को स्पॉट पर बुलाया। डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों में गुस्सा
मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत से गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों की तत्काल पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Also Read : झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त, गिरिडीह की डॉक्टर फरहाना व चंदनकियारी की डॉक्टर रिंकू कुमारी बर्खास्त