Pakur : पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवतल्ला गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान पथराव और देसी बम से हमले में मेतिउर रहमान सहित चार लोग घायल हो गए। मेतिउर के कान में गंभीर चोट के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
पुलिस के अनुसार, झिकरहाटी देवतल्ला पश्चिम में एक छोटे पुलिया के पास दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। इसके बाद एक पक्ष ने पथराव शुरू किया, जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने देसी बमों से हमला कर दिया। बमबाजी से गांव में दहशत फैल गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पाकुड़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को छुट्टी दे दी गई। मेतिउर रहमान की गंभीर हालत के कारण उन्हें रेफर किया गया। मेतिउर की पत्नी शकीला बीवी की शिकायत पर थाने में 11 लोगों के खिलाफ कांड संख्या 229/25 दर्ज किया गया है।

दो सुतली बम बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से दो सुतली बम बरामद किए, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। साथ ही दो बमों के अवशेष भी जब्त किए गए। गांव में तनाव न बढ़े, इसके लिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है।
गांव में तनाव
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं। पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं। घटना के बाद गांव के ज्यादातर पुरुष पश्चिम बंगाल भाग गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और गांव में स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए तैनात है।