बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, हथियार बरामद

बीजापुर: जिले में मंगलवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान चार नक्सली मारे गए हैं. उनके पास से कुछ हथियार बरामद किए गए है. जिला रिजर्व ग्रुप (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त तलाशी अभियान के बाद बीजापुर के लेंड्रा गांव में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि यह सोमवार रात गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र से शुरू हुआ.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र में केंद्र-कोरचोली जंगल के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद हमने चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक लाइट मशीन गन (एलएमजी), बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) लॉन्चर और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: धनबाद इंडी गठबंधन में एक अनार सौ बीमार, नहीं हो सका प्रत्याशी का चयन