Bhagalpur : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य सरकार विकास कार्यों को तेज करने में जुटी है। इसी कड़ी में भागलपुर जिले को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। रविवार को श्रम संसाधन मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं जिले के दक्षिणी और शहरी इलाकों में आवागमन को आसान बनाएंगी और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी।
दो फोरलेन सड़क परियोजनाएं
पहली परियोजना लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन सड़क की है, जिसकी लागत 50.17 करोड़ रुपये है। दूसरी परियोजना अगरपुर से भागलपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण की है, जिसके लिए 101.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन सड़कों के बनने से शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और व्यापार, शिक्षा व उद्योग को गति मिलेगी।
शिलान्यास समारोह में शामिल हुए लोग
शिलान्यास समारोह में मंत्री संतोष कुमार सिंह के साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन, कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ये सड़कें भागलपुर के दक्षिणी इलाकों के लिए वरदान साबित होंगी। उन्होंने बताया कि सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं, जो यात्रा को आसान बनाने के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेंगी।

विकास और रोजगार को बढ़ावा
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य गांव से शहर तक मजबूत सड़क नेटवर्क बनाना है, ताकि हर क्षेत्र में विकास की गति बराबर पहुंचे। उन्होंने लोगों से निर्माण के दौरान सुरक्षा और साफ-सफाई के नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि ये परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। इन सड़कों से औद्योगिक क्षेत्र को भी फायदा होगा, क्योंकि कच्चा माल और तैयार माल की आवाजाही तेज होगी। इससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।