वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद् सदस्य 4.31 लाख की नकदी और हथियार के साथ गिरफ्तार

JoharLive Team

रांची । रांची के सिल्ली-गोला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद् सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद की कार से चार लाख 31 हजार नकद, एक रिवॉल्वर और 12 गोलियां बरामद की गयी है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि बुधवार रात एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान पूर्व विधान परिषद् सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद को गिरफ्तार किया। कागजात की मांग करने पर उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये। स्टैटिक सर्विलांस टीम के मजिस्ट्रेट बीपीओ मंतोश कुमार और एएसआइ अनूप एक्का ने मिलकर उन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। किसी को भी 50 हजार रुपये से अधिक नकदी लेकर चलने पर पांबदी है। साथ ही हाइवे और चौक-चौराहों पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) तैनात किए गए हैं। जो वाहनों की लगातार जांच कर रही है।