Patna : बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जेडीयू (JDU) को अलविदा कहकर राजद (RJD) का दामन थाम लिया है। दो बार पूर्णिया से सांसद रह चुके कुशवाहा का महागठबंधन में जाना NDA के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, संतोष कुशवाहा अब धमदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह वही सीट है जहां से जदयू की वरिष्ठ नेता और मंत्री लेसी सिंह विधायक हैं। ऐसे में लेसी सिंह के लिए यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
सीट बंटवारे से नाराज़गी बनी कारण
लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव से हार के बाद संतोष कुशवाहा विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। वे कटिहार की कदवा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन टिकट मिला दुलालचंद गोस्वामी को। इससे नाराज़ होकर कुशवाहा ने जदयू से दूरी बना ली और राजद से बातचीत शुरू कर दी।

धमदाहा क्यों चुना?
लोकसभा चुनाव में धमदाहा के कई इलाकों से कुशवाहा को अपेक्षित वोट नहीं मिले थे। खासतौर पर लेसी सिंह के क्षेत्र में उन्हें नुकसान हुआ। समर्थकों का आरोप है कि जदयू और बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ साजिश की और प्रचार के बावजूद अंदरखाने वोट ट्रांसफर नहीं होने दिया। इससे कुशवाहा काफी आहत थे। अब वह उसी सीट से लड़कर जवाब देना चाहते हैं।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव को देखते हुए प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को दिए गए सख्त निर्देश…
Also Read : साहिबगंज जलापूर्ति योजना पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार बोली- 8,500 घरों में नल से पानी शुरू