Patna : राजधानी पटना में आज यानी शुक्रवार को बदमाशों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त संतोष कुमार का बेटा श्रवण कुमार के तौर पर की गयी। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर, गोला रोड के पास स्थित डॉ. डीराम डीएवी स्कूल के सामने से आई है। सूचना मिलने पर सिटी SP पश्चिमी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बदमाश फरार
स्थानीय लोगों के अनुसार श्रवण अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। घर के पास एक मोड़ पर पहुंचते ही एक युवक ने उसे बुलाया। श्रवण बाइक से उतरकर उसकी ओर पैदल गया, जबकि उसके दोस्त बाइक पर ही रहे। युवक से श्रवण की बहस शुरू हो गई, जिसके बाद बदमाश ने पिस्टल निकालकर श्रवण के गले और आंख के नीचे गोली मार दी। गोली लगते ही श्रवण मौके पर ही गिर पड़ा और हमलावर पैदल ही फरार हो गया।
अस्पताल में मृत घोषित
श्रवण के दोस्तों ने उसे तुरंत दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन और दोस्त उसे पटना के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले श्रवण का किसी व्यक्ति से विवाद और मारपीट हुई थी। माना जा रहा है कि उसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई। घटना के बाद श्रवण के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP पश्चिमी, दानापुर ASP और थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। दानापुर थानेदार ने मीडिया को बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार