Patna : बिहार में इन दिनों गंगा सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। बक्सर से लेकर पटना, भागलपुर और समस्तीपुर तक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे कई इलाकों में पानी घरों में घुसने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पटना सहित राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में खतरा
बक्सर में गंगा नदी बुधवार सुबह 6:00 बजे 60.32 मीटर के खतरे के निशान से 0.53 मीटर ऊपर बह रही थी, जो इसके पिछले उच्चतम जलस्तर (62.09 मीटर, 1948) से 1.24 मीटर नीचे है। पटना के दानापुर में गंगा 51.92 मीटर पर थी, जो खतरे के निशान (51.2 मीटर) से 0.72 मीटर ऊपर है। दीघाघाट में नदी 51.1 मीटर पर थी, जो खतरे के निशान (50.45 मीटर) से 0.65 मीटर ऊपर है। गांधीघाट में गंगा 49.87 मीटर पर बह रही थी, जो खतरे के निशान (48.6 मीटर) से 1.27 मीटर ऊपर है और इसमें 10 मिमी/घंटा की वृद्धि देखी जा रही है। हाथीदह में भी गंगा 42.74 मीटर पर थी, जो खतरे के निशान (41.76 मीटर) से 0.98 मीटर ऊपर है।
भोजपुर के मौजमपुर में गंगा 54.67 मीटर पर, भागलपुर के कहलगांव में 31.78 मीटर पर और एकचारी में 32.59 मीटर पर बह रही थी, जो सभी जगह खतरे के निशान से ऊपर है। समस्तीपुर के मोहउद्दीन नगर में बाया नदी 43.54 मीटर पर, खगड़िया में बूढ़ी गंडक 37.54 मीटर पर और वैशाली के लालगंज में गंडक नदी 51.2 मीटर पर थी, सभी अपने-अपने खतरे के निशान से ऊपर।
बाढ़ नियंत्रण की तैयारी
जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार बाढ़ नियंत्रण के लिए पूरी तरह सजग है। तटबंधों की निगरानी, मरम्मत, पेट्रोलिंग और राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा, “यदि कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपदा राहत कार्यों के लिए अग्रिम तैयारियां पूरी की गई हैं।”
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य में मानसून के सक्रिय रहने और भारी बारिश की संभावना जताई है। 19 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट के तहत लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Also Read : बिहार गौरव उद्यान का CM ने किया शिलान्यास, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 65 फीट ऊंची प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र