Bhagalpur : बिहार के भागलपुर जिले में सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर एक दुखद हादसा हो गया। रविवार रात करीब 11:30 बजे शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथ महतो स्थान से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक डीजे वाहन के नदी में पलट जाने से पांच कांवरियों की मौत हो गई।
क्या हुआ हादसा :
मिली जानकारी के अनुसार कांवरियों का एक जत्था डीजे वाहन पर सवार होकर यात्रा कर रहा था। घटना के समय इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण बरसाती नदी का पानी सड़क के समानांतर बह रहा था। तेज डीजे की आवाज, अंधेरा और भारी बारिश के चलते ड्राइवर को नदी का बहाव नजर नहीं आया और वाहन पानी में समा गया। वाहन पर डीजे और जनरेटर लगा था। सभी युवक सावन की अंतिम सोमवारी पर गंगा स्नान के बाद अमरपुर के जैठोरनाथ धाम जाने की योजना बना रहे थे।
बचाव अभियान और दुखद नुकसान
हादसे के बाद ग्रामीणों और शाहकुंड पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। गहरे पानी से युवकों को निकाला गया और शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पांच युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त संतोष कुमार, मनोज कुमार, विक्रम कुमार, अंकुश कुमार और विक्रम कुमार के तौर पर की गई है। सभी शाहकुंड उच्च विद्यालय के छात्र थे और खेरही पंचायत (पुरानी खेरही व कसवा खेरही गांव) के निवासी थे।
जांच जारी
वाहन पर सवार 12 में से तीन युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन वे सदमे में हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। वाहन ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चल सका है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि वह डर के मारे भाग गया, जबकि अन्य का मानना है कि वह भी डूब गया। ड्राइवर की तलाश के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई है और खोज अभियान जारी है। फिलहाल शाहकुंड पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : श्रावणी मेला की आखिरी सोमवारी को लेकर हर व्यवस्था दुरुस्त, DC ने लिया जायजा