Ranchi : तमाड़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। यहां एक बेवा महिला प्रमिला देवी की हत्या उसके प्रेमी के बेटे और ड्राइवर ने मिलकर कर दी। बाद में हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली है।
रांची रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि मृतका की बेटी करीना देवी ने 25 अगस्त को तमाड़ थाना में अपनी मां के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 24 अगस्त को उसकी मां नशीम कुरैशी के घर गई थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। करीना ने यह भी बताया कि उसकी मां का पिछले 15 सालों से नशीम कुरैशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे अक्सर उसके घर जाया करती थीं।
पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर नशीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी और ड्राइवर मो. साउद काजी को बुंडू से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दानिश ने कबूल किया कि उसके पिता और प्रमिला देवी के रिश्ते को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। इसी कारण पिता, मां और उसने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। योजना थी कि जब पिता और मां हज यात्रा पर चले जाएंगे, तभी प्रमिला को रास्ते से हटा दिया जाए।
दानिश ने बताया कि 24 अगस्त को जब प्रमिला देवी पैसे मांगने आईं तो उसने और ड्राइवर साउद ने उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाया। टाटीसिलवे के रास्ते शराब पिलाई और फिर टीकर मोड़ के पास सुनसान जगह पर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर उलीडीह परासी चौक के पास फेंककर उस पर गाड़ी चढ़ा दी ताकि लगे कि यह सड़क हादसा है।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो (JH01FA-4993) जब्त कर ली है। जांच में यह भी सामने आया कि दानिश का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले से पशु क्रूरता और प्रतिबंधित पशु तस्करी के मामले दर्ज हैं।
Also Read :कमल भूषण ह’त्याकांड के सरकारी गवाह ने जेल में किया आमरण अनशन, कारा प्रशासन पर गंभीर आरोप