Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के चिकनौटा के समीप निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर बीती देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया और उसकी बाइक समेत नकदी लूटकर फरार हो गए। जख्मी युवक की पहचान शिवहर जिले के शाहनवाज हुसैन के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब शाहनवाज हुसैन अपनी बाइक से फोरलेन सड़क से गुजर रहा था। अचानक बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की और असफल होने पर गोली चला दी। गोली शाहनवाज के पैर में लगी, जिससे वह बेतरह जख्मी हो गया। बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर उसकी बाइक और नकदी लूट ली और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। जख्मी शाहनवाज को तत्काल बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
करजा थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरी कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा, “हम सभी संभावित सुरागों पर काम कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
Also Read : पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का कहर, 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित