Patna : राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में खेलने के दौरान मारपीट और फायरिंग की घटना ने सनसनी मचा दी। इस घटना में छात्र मयंक के हाथ में गोली लगी, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आज यानी शुक्रवार को वेटनरी कॉलेज के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है।
दो दिन पहले भी हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार चार-पांच दिन पहले ग्राउंड में खेलने को लेकर कुछ छात्रों और बाहरी लोगों के बीच विवाद हुआ था। गुरुवार शाम पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में फिर से बहस शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक शख्स ने फायरिंग कर दी, जिसमें छात्र मयंक जख्मी हो गए। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने फायरिंग की बात से इनकार किया है और दावा किया कि बाहरी लोग ग्राउंड में घुस आए थे, जिन्हें रोकने पर उन्होंने गोली चलाई।
छात्रों का आरोप : कैंपस में सुरक्षा का अभाव
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं ने बताया कि कैंपस में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं और छेड़खानी की घटनाएं आम हैं। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। छात्रों ने बताया कि चार दिन पहले कार्तिक नामक युवक ने धमकी दी थी। गुरुवार को ट्रेनर ने छात्र शिवम और प्रिंस को निशाना बनाकर फायरिंग की।
पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
घटना के बाद पुलिस ने नयाज उर्फ गुलाब को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गुलाब के परिजनों का कहना है कि वह बिहार पुलिस की तैयारी करता है और रोजाना ग्राउंड में दौड़ने जाता था। उनका दावा है कि गुलाब का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है और विवाद ट्रेनर के साथ हुआ।
पुलिस और कॉलेज प्रशासन के अलग-अलग दावे
एयरपोर्ट थानेदार अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि पुराने विवाद के चलते यह फायरिंग हुई, जिसमें मयंक जख्मी हुआ। वहीं, वेटनरी कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा कि कैंपस के छात्रों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई, बल्कि बाहरी लोगों ने ग्राउंड में घुसकर फायरिंग की।
छात्रों का प्रदर्शन जारी
वेटनरी कॉलेज के छात्र कैंपस में धरने पर बैठे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Also Read : बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा… जानें क्या