8mshedpur: दीपावली को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर आम बगान मैदान में पटाखा बाजार सजाया गया है। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह स्थान तय किया गया है, लेकिन अधिकांश दुकानदार सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं।
शनिवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने आम बगान में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान कई दुकानों में एक्सपायरी फायर एक्सटिंग्विशर पाए गए, जिन्हें केवल खानापूर्ति के लिए रखा गया था। इस पर टीम ने नाराजगी जताई और दुकानदारों को तत्काल पुराने एक्सटिंग्विशर हटाने का निर्देश दिया।
विभाग की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को ड्रम में पानी भरकर रखने और प्रत्येक दुकान में चार से पांच बोरी बालू की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also read:दुमका में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखा दुकान सील
Also read:दीपावली और काली पूजा को लेकर बाजारों में रौनक, दीप-दीया की खरीदारी में जुटे लोग
Also read:जमशेदपुर में अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त…
Also read:कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले: सरकारी कर्मियों का डीए बढ़ा, सारंडा को मिला अभ्यारण्य का दर्जा…
Also read:जमशेदपुर के डीसी लाउंज में देर रात हंगामा, तोड़फोड़ से मची अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी