Patna : राजधानी के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुरानी बिल्डिंग में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और किसी बड़ी क्षति से बचाव कर लिया गया।
पुरानी बिल्डिंग में चल रहा था निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ने का काम चल रहा है। उसी दौरान गैस कटर से कटाई का कार्य किया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि गैस कटर से निकली चिंगारी के कारण पास में रखी ज्वलनशील सामग्री ने आग पकड़ ली।
कर्मचारी सुरक्षित, कोई हताहत नहीं
आग लगते ही वहां काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
चालू टर्मिनल पूरी तरह सुरक्षित
एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह घटना पुराने टर्मिनल की खाली हो चुकी बिल्डिंग में हुई है। चालू टर्मिनल और रनवे पूरी तरह सुरक्षित हैं और हवाई सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
जांच के आदेश, सुरक्षा मानकों की समीक्षा
घटना के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
Also Read : झरिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील