Ranchi : राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित प्लास्टिको वर्ल्ड नामक दुकान में बीती देर रात लगभग एक बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दुकान के मुख्य दरवाजे से उठती आग की लपटें देखी और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
हालांकि, दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। उनके प्रयासों से दमकल के आने से पहले ही आग पर लगभग काबू पा लिया गया। अगलगी में दुकान को काफी नुकसान हुआ। दुकान के आगे खड़ी बाइक-स्कूटी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। शुरुआती अनुमान के अनुसार, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।

Also Read : शेयर बाजार में हल्की तेजी, निवेशक रिकॉर्ड स्तर के बाद संभल कर आगे बढ़े

