Johar Live Desk : मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली है। ‘लागी मेरी लगन तेरे संग शंकरा’ और ‘मेरा भोला है भंडारी’ जैसे लोकप्रिय भजनों से मशहूर हंसराज रघुवंशी से फोन पर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया है।
इस घटना से पुलिस प्रशासन और म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। हंसराज के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मोहाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार नागड़े के रूप में की है, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला बताया जा रहा है।
शिकायत के अनुसार, साल 2021-22 में हंसराज रघुवंशी की मुलाकात राहुल से उज्जैन के एक मंदिर में हुई थी। हाल ही में आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल पर हंसराज और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर उसे 15 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो वह उन्हें और उनके परिवार को मार डालेगा।

हंसराज रघुवंशी के भक्ति गीत देशभर में बेहद लोकप्रिय हैं। उनके गाने जैसे ‘मेरा भोला है भंडारी’, ‘लागी मेरी लगन तेरे संग शंकरा’ और ‘राधे-राधे’ को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Also Read : दवा नहीं, नेचुरल है उपाय! जानिए 10 सुपर सप्लीमेंट्स जो रखें आपको हेल्दी

