Johar Live Desk : भारत के मशहूर विज्ञापन गुरु पीयूष पांडेय का निधन हो गया है। पीयूष पांडेय ने विज्ञापन की दुनिया में नए रंग भरे और कई ऐड कैंपेन को घर-घर तक पहचान दिलाई।
चर्चित कैंपेन और स्लोगन
उन्होंने एशियन पेंट्स के लिए कैंपेन “हर खुशी में रंग लाए” और कैडबरी का ऐड “कुछ खास है” लिखा। इसके अलावा वह लंबे समय तक भारत की विविधता को दर्शाने वाले गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” के लेखक भी रहे। यह गाना दूरदर्शन का थीम सॉन्ग बन गया और इंटरनेट के आने के बाद भी लोगों द्वारा यूट्यूब पर खूब सुना जाता रहा।
करियर की झलक
पीयूष पांडेय ने फेविकोल, हच और कई अन्य ब्रांड्स के सफल ऐड कैंपेन भी लीड किए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रचार का नारा “अबकी बार, मोदी सरकार” भी दिया, जो काफी चर्चित रहा। पीयूष पांडेय को भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री में बड़े बदलाव लाने वाला माना जाता है। उन्होंने करीब 4 दशकों तक देश की नामी विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी इंडिया के साथ काम किया। उनकी निधन से विज्ञापन की दुनिया का एक युग समाप्त हो गया है।

1982 में ओगिल्वी इंडिया जॉइन करने से पहले वह क्रिकेटर रहे, चाय बागान में काम किया और निर्माण क्षेत्र में भी अनुभव रखते थे। 27 साल की उम्र में उन्होंने विज्ञापन इंडस्ट्री में कदम रखा और अंग्रेजी भाषा के प्रभुत्व वाली दुनिया को बदल दिया। एशियन पेंट्स, कैडबरी समेत कई ब्रांड्स को उन्होंने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
खासियत
पीयूष पांडेय की शानदार मूंछें और हंसमुख चेहरा हमेशा याद किए जाएंगे। उन्हें भारतीय समाज की भाषा और परंपरा की गहरी समझ थी, जिसकी वजह से उनके कई विज्ञापन लोगों के दिल को छू गए।
Also Read : बच्चों की संपत्ति पर नहीं चलेगा माता-पिता का एकतरफा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम निर्णय

