Patna : पटना के पास फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार को हिला दिया। दो चचेरे भाइयों के बीच चल रहे विवाद में भतीजे ने अपने ही परिवार पर गोली चला दी। इस घटना में 50 वर्षीय राजमंत्री देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बेटे और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रसलपुर निवासी राजकुमार प्रसाद और श्रवण प्रसाद के बीच महज दो इंच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह दोनों पक्ष उसी जमीन पर बातचीत कर रहे थे। मृतका के बेटे जितेंद्र कुमार ने बताया कि बातचीत सामान्य थी और मामला पहले ही सुलझ चुका था। इसी दौरान राजकुमार प्रसाद का बेटा शिवम देसी कट्टा लेकर वहां पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली राजमंत्री देवी के सिर में लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। दूसरी गोली उनके चचेरे भाई राजन और तीसरी गोली पड़ोसी देवसागर सिंह को लगी। घायलों को नाजुक हालत में पीएमसीएच भेजा गया है।
फतुहा एसडीपीओ-1 अवधेश कुमार और थाना अध्यक्ष सदानंद साह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कार्रवाई की। आरोपी के घर से दो देसी कट्टा, एक तलवार और एक बाइक बरामद हुई। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

Also Read : बगोदर में अधजली युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी




