Patna : बिहार में रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब राज्य के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई जा रही है। इससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी और लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अब तक राज्य के लगभग 44% रेलवे स्टेशनों पर ATVM मशीनें लग चुकी हैं। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले स्टेशनों को प्राथमिकता दी जा रही है। मार्च 2026 तक बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर ये मशीनें लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
हर दिन लाखों यात्रियों को लाभ
ATVM मशीनें लगने के बाद टिकट लेने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी। इससे रोजाना करीब 20 लाख यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। जिन स्टेशनों पर भीड़ ज्यादा होती है, वहां एक से तीन मशीनें लगाई जा रही हैं।
भागलपुर स्टेशन पर बदली तस्वीर
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहले टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ लगती थी, लेकिन अब ATVM मशीनों के आने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो गई है। फिलहाल स्टेशन पर तीन मशीनें काम कर रही हैं और अब इनकी संख्या बढ़ाकर पांच करने की योजना है।
श्रावणी मेले को लेकर तैयारी
श्रावणी मेले के दौरान भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए वहां विशेष योजना बनाई गई है। ATVM के जरिए यात्री न सिर्फ जनरल टिकट, बल्कि प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास भी आसानी से ले सकते हैं।
Also Read : आज 5 घंटे देरी से चलेगी रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस