Ranchi : शहर का बहुचर्चित कंज्यूमर फेयर “एक्सपो उत्सव” इस बार 16 सितंबर से 22 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा। जेसीआई रांची द्वारा आयोजित इस मेले का यह 28वां संस्करण है। मुख्य संचालक जेसी सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रांची के लोग एक्सपो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संस्था के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि इस बार दर्शकों को कुछ नया अनुभव मिल सके। इस बार करीब 400 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें से 90 प्रतिशत बुक हो चुके हैं।
संस्था के अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इस बार एक्सपो में देश-विदेश से उत्पाद लाए जाएंगे। यहां अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, कश्मीर का केसर, होम मेड चॉकलेट और राजस्थानी मार्बल स्टैच्यू तक उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, फर्नीचर, होम डेकोर और कॉस्मेटिक्स से जुड़े स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र होंगे। ऑटो ज़ोन में बड़े ब्रांड की गाड़ियां और ई-स्कूटी के कई मॉडल भी दिखेंगे।
संस्था के सचिव जेसी सनी केडिया ने बताया कि इस बार थोक विक्रेताओं और बड़ी कंपनियों के लिए अलग हैंगर बनाया गया है। वहीं, फूड ज़ोन को नए अंदाज़ में सजाया जाएगा। ग्राहकों के लिए स्टॉल धारक 5% से 50% तक का डिस्काउंट देंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए एम्यूजमेंट पार्क और नए उद्यमियों के लिए स्टार्टअप बाजार भी खास आकर्षण होंगे।
मोरहाबादी मैदान को कुल 9 जोन में बांटा गया है… एग्जीबिटर हैंगर, कंज्यूमर हैंगर, पिंक हैंगर, अर्बन हैंगर, ऑटो जोन, स्टार्टअप बाजार, फूड कोर्ट, एम्यूजमेंट पार्क और मेन स्टेज हैंगर। सभी हैंगर को इस बार जर्मन हैंगर के रूप में तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें : पाउच दूध पर GST हटने की खबर गलत, केवल UHT दूध होगा सस्ता : अमूल