Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पूर्णिया सहित कई जिलों में मतदान जारी है। हालांकि, अररिया, सीतामढ़ी और सुपौल जिलों के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया में देरी हुई।
अररिया जिले के जोगबनी मिडिल स्कूल बूथ संख्या 15, कोचगामा स्कूल बूथ संख्या 34 और बगुआ बूथ संख्या 37 पर पिछले एक घंटे से मतदान रुका रहा। वहीं, सीतामढ़ी के बूथ संख्या 293 पर भी मशीन खराब होने के कारण मतदाता इंतज़ार करते रहे।
सुपौल शहर के वार्ड 19 स्थित बूथ संख्या 187 पर मॉक पोल और सीलिंग में देरी के चलते मतदान 20 मिनट बाद शुरू हुआ। इसी तरह पूर्णिया के भट्ठा बाजार इलाके के मध्य विद्यालय बूथ संख्या 89 पर भी मतदान देर से प्रारंभ हुआ।

पूर्णिया जिले की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। जिले के 2,553 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 93 हज़ार 212 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज कुल 69 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला ईवीएम में बंद होगा।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां-जहां तकनीकी दिक्कतें आई हैं, उन्हें जल्द ही दुरुस्त किया जा रहा है।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : CM हेमंत सोरेन ने मतदाताओं से की अपील- बढ़-चढ़कर मतदान में लें भाग

