Giridih : गांडेय की झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह परिसदन में एक अहम बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय विकास, जनसमस्याओं और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई।
उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर समस्या का समाधान समय पर किया जाएगा। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में कोई कोताही न करें। उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Also Read : बांग्लादेश ने सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को तोड़ने का फैसला रोका
Also Read : ‘बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल
Also Read : तरुण कुमार गुप्ता की भाजपा में वापसी, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता
Also Read : बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन दिनों में 4.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण