बिहार में नीतीश के विधायक भी सुरक्षित नहीं, बदमाशों ने तान दी थी पिस्टल, बाल-बाल बचे

नालंदा : बिहार में अपराध पर कोई लगाम नहीं है. कब कहां मर्डर, लूट, छिनतई हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. आलम यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. जी हां, जदयू पार्टी के हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां बाइक से आए बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज तक कर डाली. इसकी पुष्टि खुद विधायक कृष्ण मुरारी ने की है. कहा है कि जब बॉडीगार्ड एक्शन में आए तो बदमाश भाग खड़े हुए, नहीं तो कुछ भी हो सकता था. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि पांच फरार हैं.

क्या है मामला

विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने बताया कि वे पटेल कॉलेज का निरीक्षण करके शुक्रवार की शाम लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश हाथ में पिस्तौल लहराते हुए पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे. बदमाश थोड़ा भी डर नहीं रहे थे. यह देखकर गाड़ी में बैठे विधायक के बॉडीगार्ड एक्शन में आ गए. सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी रुकवाई और हथियार लेकर बाहर निकले. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन देखते ही सभी बदमाश फरार हो गए. विधायक ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने हिलसा के एसडीपीओ सुमित कुमार को दे दी है.