Johar Live Desk : हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ करीब 2500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि ज्योति पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए टूलकिट के रूप में काम कर रही थी और संवेदनशील जानकारियां लीक करती रही।
ISI को देती थी संवेदनशील सूचनाएं
पुलिस सूत्रों के अनुसा ज्योति पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ लगातार संपर्क में थी और अपनी विदेशी यात्राओं के दौरान वहां के एजेंटों से मुलाकात करती थी। चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति का पाक उच्चायोग में तैनात दानिश अली के साथ नियमित संपर्क था। पुलिस को ज्योति और दानिश के बीच की चैट्स के साथ-साथ ISI एजेंट्स शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ हुई बातचीत के सबूत भी मिले हैं। ज्योति के मोबाइल फोन से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तानी एजेंट्स को लगातार सूचनाएं साझा कर रही थी। ज्योति मल्होत्रा को 16 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में है।
सोमवार को होना है पेश
ज्योति के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि अभी तक ज्योति को चार्जशीट की प्रति नहीं सौंपी गई है। सोमवार को ज्योति को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उन्हें चार्जशीट की प्रति सौंपे जाने की उम्मीद है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी समन जारी कर पूछताछ की है। जांच अभी भी जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Also Read : तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी नेमरा पहुंचे, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि